सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। बिक्रमगंज नगर परिषद में बुधवार को निर्विरोध गुप्तेश्वर गुप्ता को सभापति निर्वाचित किया गया इसकी पुष्टि करते हुए डीसीएलआर सह निर्वाचन अधिकारी मधुसुधन ने बताया कि बिक्रमगंज नगर परिषद में सभापति पद के लिए एक ने नामाकन दाखिल किया गया, जिनमें के 27 वार्ड पार्षदों में 22 वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
इसमे 5 वार्ड पार्षद मौजूद नहीं रहे, जिनमें एकमात्र नामांकन गुप्तेश्वर गुप्ता ने किया। किसी और वार्ड पार्षद द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। इस तरह से गुप्तेश्वर गुप्ता को सभापति पद के लिए निर्वाचित किया गया। इनको पद गोपनीयता की शपथ पर्यवेक्षक एडीएम अनिल कुमार पांडे की उपस्थिति में डीसीएलआर मधुसूदन ने दिलाया। नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों ने निर्विरोध निर्वाचित किए गए गुप्तेश्वर गुप्ता को बधाई दी।
नगर परिषद में काफी नाटकीय रहा। छह माह पहले पूर्व मुख्य पार्षद रबीनाज अविश्वास में पराजित हो गए। लेकिन नगर परिषद की नियमावली का हवाला देते हुए नगर विकास आवास विभाग द्वारा इनके अविश्वास को गलत तरीके से पेश करने पर रोक लगा दी। इस तरह से एक बार फिर रब राजू ही सभापति बन गए।
लगभग 15 दिन पूर्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिनमें रवनाज पराजित हो गए और नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव बुधवार को कराया गया, जिनमें गुप्तेश्वर गुप्ता को सभापति पद के निर्वाचित किया गया। बताते चलें कि पूर्व में गुप्ता जी उपाध्यक्ष रह चुके थे। मौके पर बधाई देने वालों का तांता लगा ।बधाई देने वालों में जदयू नेता आलोक सिह , भाजपा नेता मनीष कुमार, नगर परिषद नोखा के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि विजय सेठ, संजय कुमार भोला, मिंटू कुमार, ललन साह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें…