चंपारण : नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले बड़े वाहनों पर होगी कार्रवाई, लाइसेंस होंगे निलंबित- अनुराग कौशल

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। आज जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल सिंह ने नो एंट्री उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत शहर से होकर अवैध ढंग से चलने वाले भारी वाहनों, बस एवं टैंकर पर नो एंट्री के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है।

जिसके तहत चार बस एवं एक तेल टैंकर से 55 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। साथ ही टैंकर चालक की चालक के लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित की गई है। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कौशल ने बताया कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा एवं नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले बड़े वाहनों पर कठोर कार्रवाई तथा चालकों की लाइसेंस निलंबित की जाएगी।

यह भी पढ़ें…