बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा : टी.पी.वर्मा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत राय की अध्यक्षता में सभी संकाय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की एक बैठक सिंहेश्वर प्रसाद वर्मा सभागार में संपन्न हुई। जिसमें कॉलेज के विकास एवं अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्राचार्य डॉ. राय ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संकाय के शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मी कार्यों निष्पादन ससमय करें।
डॉ. राय ने कहा कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए, कार्य संपादन करें, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। सभी कॉलेज के सभी प्राध्यापक एवं कर्मी कर्तव्य निर्वहन को सदैव तत्पर रहे। उन्होंने कॉलेज की प्रगति के विषय में काफी चर्चा किया। जिससे सभी काम सुव्यवस्थित, सुचारु एवं अद्यतन संपन्न हो। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार की समिति एवं उपसमितियों का गठन किया जाएंगा। जिससे सभी को संबंधित जिम्मेदारी रहेगी, सभी समन्वय स्थापित कर आपसी सहयोग से कार्य संपादित करें।
वर्ग संचालन, अतिरिक्त गतिविधियों,(एक्स्ट्रा एक्टिविटी), खेलकूद, कार्यशाला, प्रेजेंटेशन, सेमिनार, एनएसएस को सुचारु रखने में कॉलेज परिवार को सबके सहयोग की आवश्यकता है। महाविद्यालय परिवार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उससे जुड़ी गतिविधियों व कार्यशाला संपन्न कराने को कृत्संकल्पित है।
प्राचार्य ने कहा कि कोरोना काल में उपर्युक्त गतिविधियों का संपादन अच्छा से नही हो पाया। केवल ऑनलाइन ही सभी काम कराये गए। अब महाविद्यालय व्यवस्थित ढंग से उपर्युक्त सभी गतिविधियों को पुनः संचालित करेगा। प्राचार्य ने बताया कि छात्र/छात्राओं की समस्याओं का समाधान तत्क्षण किया जाएगा। किसी प्रकार की कोताही व कार्तव्यहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपर्युक्त बैठक में बैठक में डॉ. चंद्रभूषण बैठा, डॉ. विकास मंडल, डॉ मनदीप राय, प्रशाखा पदाधिकारी भूषण तिवारी, खेलकूद निदेशक सुनील वर्मा, आनंद वर्मा, राजीव रंजन, विमलेंद्र शेखर, डॉ.आविष्कार, डॉ. लल्टू कुमार, डॉ संजीव कुमार, डॉ. अपर्णा ओझा, नेसार अहमद, मनोज दुबे, राजेश्वर पाठक, सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार, आलोक रंजन, अतुल कुमार, रामबाबू कुमार, दिव्या वर्मा, गजाला अनीस, एस. के. झा, तसनीम अनवर, सुजीत कुमार उर्फ़ पिटू वर्मा, अनूप तिवारी, एस.के.गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, प्रमोद पांडेय, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, सौरभ डे, राजन कुमार, अमन वर्मा, अंबर यर्थाथ, धनराज तिवारी, आकाश चौबे एवं सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।