Kanpur : महापौर ने प्राचीन मंदिर में हो रहे अवैध निर्माण रुकवाया, कब्जा कर हो रहा था व्यवसायिक निर्माण, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। महापौर प्रमिला पांडेय ने गुरुवार को पीरोड में राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर में हो रहा अवैध निर्माण रुकवाया। पीरोड स्थित गोपाल टॉकीज चौराहे के बगल में बने सैकड़ों साल पुराने राधा-कृष्ण के मंदिर में अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसायिक निर्माण हो रहा था।

मौके पर पहुंचीं महापौर ने बताया कि निर्माणकर्ता ने न केवल पूरे मंदिर परिसर को अपने कब्जे में ले लिया, बल्कि वहां रखी हुई सैकड़ों साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियों को भी हटा कर इधर-उधर कर दिया।

उन्होंने बताया कि बेकनगंज, चमनगंज और यतीमखाना इलाके में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जिन पर भूमाफिया, व्यापारियों ने न केवल कब्जा कर लिया है बल्कि वहां पर बिरयानी की दुकानें भी खोल ली हैं। नगर निगम अभियान चलाकर सभी प्राचीन मंदिरों को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराएगा।

निरीक्षण में महापौर ने पाया कि बेशकीमती जमीन पर स्थित मंदिर परिसर में तीन मंजिला इमारत बनाई जा रही है। उन्होंने तत्काल एसीपी सीसामऊ को बुलाकर निर्माण रुकवा दिया। महापौर ने निर्देश दिए कि जब तक मालिकाना हक का निस्तारण न हो जाएगा, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा। महापौर के अनुसार शहर में प्राचीन मंदिर पर कब्जे की यह पहली घटना नहीं है।