कानपुर : बिकरू कांड मामले में 14 पुलिसकर्मियों को किया गया दंडित

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। बिकरू कांड मामले में तत्कालीन एसओ व हलका इंचार्ज को बर्खास्त करने के साथ 14 अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों को दंडित किया गया है और सभी को मिस कंडक्ट दी गई है। पुलिसकर्मी एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए थे। पूरी कार्रवाई कमिश्नरी की पुलिस ने की है और पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडित करने की कार्रवाई अभी भी जारी है।

एसओ व हलका इंचार्ज को बर्खास्त करने के साथ अन्य 14 दोषी पुलिसकर्मियों को मिस कंडक्ट दी गई है, इसमें तीन इंस्पेक्टर, सात सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल व दो सिपाही शामिल हैं। तीन सब इंस्पेक्टर व दो सिपाहियों को दंडित करने की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव, मुकेश कुमार और बृजकिशोर मिश्रा, सब इंस्पेक्टर दीवान सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, राकेश कुमार, इंद्रपाल सरोज, सुजीत कुमार मिश्रा और रमेश चंद्र, हेड कांस्टेबल लायक सिंह और धर्मेंद्र, सिपाही विकास कुमार और कुंवरपाल सिंह पर कार्रवाई हुई है।

फिलहाल तत्कालीन एसओ विनय तिवारी व दरोगा केके शर्मा की बर्खास्तगी को लेकर एक नया तथ्य सामने आया है। विभागीय जांच के दौरान दोनों के बयान शामिल नहीं हैं। जिस वजह से आने वाले समय में इन पुलिसकर्मियों को लाभ मिल सकता है, हालांकि अफसरों का दावा है कि बयान के लिए जेल में कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन एसओ व दरोगा ने बयान देने से ही इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े…