बगहा/प्रतिनिधि : 20 वर्षो से अतिक्रमण का शिकार बना पतिलार पंचायत स्थित खदरा पईन का नापी एसडीएम दीपक मिश्र बगहा के निर्देश पर किया गया। इसकी नापी के लिए पतिलार के मुखिया पायल कुमारी प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र ने एसडीएम बगहा तथा सीओ बगहा 1 को आवेदन दिया था। इस दौरान अभिषेक मिश्र ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर बगहा 1 अंचल के अमीन अनूप कुमार स्थानीय अमीन नथुनी शुक्ल के द्वारा घंटो नापी कर किसानों द्वारा किया अतिक्रमण को मुक्त कराया।
उन्होंने बताया कि इस पईन का सफाई नहीं होने से लगभग एक हजार एकड़ में लगाए गए फसल हर साल के बरसात में बर्बाद हो जाया करता था। तथा इस क्षेत्र में काफी जलजमाव होने से लगाए गए फसल की बर्बादी हो जाया करती थी। जिससे किसान 20 वर्षों से परेशानी का आलम झेलते आ रहे हैं। इसको देखते हुए एसडीएम दीपक मिश्र के आदेश पर सरकारी अंचल अमीन के द्वारा पैमाइश कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इस पईन की सफाई पंचायत के निधि से मनरेगा योजना के द्वारा कराया जाएगा। इसकी सफाई हो जाने से एक हजार एकड़ में किसानों की फसल बर्बाद नहीं होगी। बताया कि यह पईन चंद्रपुर सिवान से निकलकर पतिलार के चैनपुर होते हुए लगुनहा शरेह में गिरता है। पैमाइश हो जाने से पतिलार के किसानों में खुशी का माहौल कायम है।
इस अवसर पर लालबाबू राव, संदीप मिश्र, विजय मिश्र, राजेश्वर शुक्ल,भोला दूबे, गुडू राव, अनिल राव, राजेश्वर राव, भूषण राव, बाबू नंदन राव, प्रहलाद राव, अशोक राव, लक्ष्मण राव, प्रिन्स उपाध्याय, भुआल यादव, बिकाऊ यादव, हीरामन गोंड, रामशंकर गोंड, मोहर यादव समेत दर्जनों किसानों ने हर्ष व्यक्त किया है।