सेना के जवान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सस्कार किया गया

सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिह : इलाहाबाद में सेना कार्यरत जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसका शव को सेना के नियमानुसार पैतृक गांव शुक्रवार को लाया गया। जहा पर सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। बक्सर में इनका 10 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार ने मुख्यग्नि दी। वही सेना के जवानों ने पत्नी आरती देवी को संतावना देते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर सम्मानित किया। नोखा प्रखंड के मोजराढ़ गांव में सेना के जवान के अंतिम विदाई गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई।

इलाहाबाद में सेना में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत विजय कुमार सिंह की आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली में बुधवार की शाम को निधन हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया था। शुक्रवार की दोपहर में उनके शव को पैतृक गांव मोजराढ़ गाव लाया गया। शक के पहुंचने के बाद उपस्थित लोगों ने नारा लगाया कि जब तक सूरज चांद रहेगा विजय तुम्हारा नाम रहेगा। वही गया से आए बटालियन द्वारा स्थानीय अधिकारियों की उपस्थिति में शव पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नोखा प्रखंड के मुजराढ़ गांव निवासी आर्मी में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत विजय कुमार सिह का शव शुक्रवार को मुजराढ़ गांव पहुंचा । मोजराढ़ गांव के सूर्यदेव सिह का पुत्र विजय कुमार 45 वर्ष का निधन इलाज के दौरान दिल्ली आर्मी अस्पताल में बुधवार की शाम को हो गया था। जिनका शव शुक्रवार को मोजराढ़ गांव में पहुंचा। जहां पर गया से सिखाइल बटालियन पहुंचकर के आर्मी के बड़ा बाबू विजय कुमार के शव को कंधा दिया और अंतिम संस्कार के लिए बक्सर ले गए ।इनके पिता सूर्यदेव सिंह भी सेना में थे। विजय कुमार सिंह इलाहाबाद में आर्मी में कार्यरत थे।

यहां पर बीमार पड़ने पर तबियत बिगड़ी तो वहां से दिल्ली रेफर कर दिया गया। दिल्ली में हार्ड अटैक से दिल्ली आर्मी अस्पताल में उनकी मौत हो गई । इनके निधन पर शव को गांव आने के बाद ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की और गांव में शोक मनाया गया। यहां पर सेना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेना के नियम अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

विजय कुमार सिंह के पुत्र नितिन कुमार 10 वर्ष ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में गांव से शव को अंतिम संस्कार के लिए बक्सर के लिए रवाना कर दिया गया । पत्नी आरती देवी को सेना के जवानों में तिरंगा देकर सम्मानित किया । इस मौके पर ग्रामीण ललन सिंह , मनीष कुमार ,अंजनि कुमार, अनिल कुमार ,मुन्ना कुमार ,सुधीर कुमारब, राजू कुमार, धर्मपुरा थानाध्यक्ष ददन राम सहित कई स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।