शांति मार्च में शामिल हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता
डीएम रौशन कुशवाहा हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर करेंगे पहल
डीएम ने सुभाष के बहन को नौकरी व फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई का दिया आश्वासन
बेगूसराय/विनोद कर्ण : बेगूसराय जिला पत्रकार संघ के बैनर तले शनिवार को शहर के जीडी कालेज से शांति मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कर्ण, महासचिव सौरभ कुमार, कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार, संगठन मंत्री सुमित कुमार सिंह, महफूज़ रशीद, धनंजय झा, प्रवक्ता कन्हैया कुमार व संरक्षक अमरेन्द्र कुमार अमर, हरेराम दास आदि कर रहे थे। शांति मार्च मेन रोड शहीद स्मारक होते हुए समाहरणालय के निकट कैंटीन चौक पहुंचा।
जिला पत्रकार संघ के बैनर तले आयोजित इस शांति मार्च में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल, संघ संगठन, बुद्धिजीवियों के साथ मृतक पत्रकार सुभाष कुमार की मां बच्ची देवी और छोटी बहन मौसम कुमारी भी अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए शामिल हुई।
शांति मार्च के माध्यम से जिला पत्रकार संघ ने जिला प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, मृतक परिवार को 20 लाख मुआवजा देने, मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने और स्पीडी ट्रायल चलाकर हत्यारे को फांसी दिलाने की मांग की। शांति मार्च के बाद मृतक के परिजनों के साथ जिला पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम रोशन कुशवाहा से मिलकर सीएम नीतीश कुमार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
डीएम ने आर्थिक सहायता के लिए सरकार के पास सिफारिश करने, फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने, मृतक के बहन को सरकारी नौकरी दिलाने व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। बताते चलें कि पत्रकार सुभाष कुमार को 20 मई की रात परिहार आरोपी के सांखू गांव में भोज खाकर वापस घर लौटने के दौरान घर के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या से जिले भर में आक्रोश का माहौल है।
शांति मार्च में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, लोजपा (पारस) के पूर्व विधायक व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, जिलाध्यक्ष निशा देवी, कांग्रेस के डा. रजनीश कुमार व रत्नेश कुमार टुल्लू, सीपीआई के अनिल अंजान, सीपीएम के अंजनी कुमार सिंह, एबीवीपी के सोनू कुमार, एआईएस अभिनव अकेला, आइसा के वतन कुमार, एनएसयूआई के राहुल कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव डॉ सुरेश कुमार राय, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, शिक्षाविद् प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार, वकील संघ के नीरज कुमार शांडिल्य, जन पहल के संयोजक व पत्रकार विकास वर्मा, पत्रकारों में राजेश अग्रवाल, प्रशांत सोनी, राकेश कुमार सिंह फरोग उर्रहमान, प्रमोद कुमार, बीके गुलशन, जयशंकर, डॉ अजय कुमार, नीरज झा, अरूण कुमार श्रीवास्तव, विकास बागीश, कुंदन कुमार सिंह आदि प्रमुख रूप शामिल थे।
यह भी पढे…