जिले के विभिन्न विभागों के कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र हो समाधान : हरिनारायण सिंह

बिहार

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को लेकर जिला कर्मचारी महासंघ ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय सम्मेलन में पारित प्रस्ताव को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के मोतिहारी जिला शाखा जिला मंत्री हरिनारायण सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कचहरी चौक पर धरना दिया। कहा कि सरकार और जिला प्रशासन शीघ्र कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करे।

धरना कार्यक्रम के माध्यम से प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री को मांग पत्र जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर शक्ति नाथ तिवारी,बच्चा बिहारी सिंह, नीलेश झा, रविरंजन मिश्रा, पंकज कुमार सिन्हा, विनय कुमार, उमेश कुमार, नवनीत कुमार गौतम, अविनाश कुमार, सतेन्द्र मिश्रा, विनोद कुमार वर्मा, नवीन कुमार सिंह, दिलीप कुमार वर्मा, विजय बहादुर सिंह, राजा बाबू,विद्या सागर कुमार, वरीय साथी पंचानंद सिंह सहित उपस्थित थे।

  • मांगों में ये है शामिल:

उनकी मांगो में ठेका, संविदा, मानदेय आउटसोर्सिंग, दैनिक वेतन भोगी, स्कीम वर्कर्स, मौसमी कर्मचारियों की सेवा नियमित करने, सभी एनपीएस प्रभावित कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, रिक्त पदों पर स्थायी बहाली करने, न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए करने, पीएफआरडीए रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकर व सरकारी विभागों के डाउनसाजिंग पर रोक लगाने, बकाए महंगाई भत्ता के किस्तों को भूटलक्षी प्रभाव से भुगतान करने, नई क्षिक्षा नीति वापस लेने, लेबर कोड व बिजली संशोधन बिल की वापसी, संविधान के अनुच्छेद 310, 311(2), एबीसी को निरस्त करने, जनवादी व ट्रेड यूनियन अधिकार सुनिश्चित करने, महंगाई पर रोक लगाने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने, साम्प्रदायिकता के खिलाफ धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने, सहित जिले में सभी विभागों के वरीयता सूची प्रकाशित कर नियमित प्रोन्नति, राजस्व कर्मियों का कैडर जिला कैडर से बदलकर राज्य कैडर कर दिया गया है, जिसे सुधार कर पुनः जिला कैडर बनाने, नियत समय पर एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने, कार्यपालक सहायकों को 10 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि, वर्ग 2 में उत्क्रमण सहित विभिन्न मांग शामिल हैं। साथ ही सरकार एवं मोतिहारी जिलाधिकारी से मीडिया के माध्यम से जिला मंत्री हरिनारायण सिंह ने मांगों की पूर्ति के लिए आग्रह किया ।