लखनऊ में कुल 13226 वाहनों का हुआ चालान, वसूला गया 638.98 लाख रूपये प्रशमन शुल्क

लखनऊ

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन करते हुए परिवहन विभाग अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 मई से 26 मई तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 13226 वाहनों का चालान किया गया तथा 1471 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 638.98 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 26 मई तक की गई कार्रवाई में 1417 बसों का, 2356 ट्रकों का तथा 9463 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 313 बसों, 466 ट्रकों व 1471 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।

मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री की मंशानरूप अनधिकृत बसों एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का परिवहन विभाग सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित कर रहा है।