डुमरी विकास विद्यालय में दी गई न्यायिक अधिकारियों को विदाई

ट्रेंडिंग

विज्ञान व गणित के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बच्चे तलाशें भविष्य : एडीजे अनवर शमीम

बेगूसराय/विनोद कर्ण : विकास विद्यालय, डुमरी, बेगूसराय के प्रांगण में अनवर शमीम (सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), राजीव भारती (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), रघुवीर प्रसाद (न्यायाधीश, प्रथम श्रेणी) एवं श्रीमती नेहा भालोटिया (न्यायाधीश, प्रथम श्रेणी) का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी अभिजीत कुमार ‘मुन्ना’ ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संगीत शिक्षक सिकंदर कुमार के निर्देशन में बच्चे तथा बच्चियों द्वारा स्वागत गीत गा कर हुई। तत्पश्चात अतिथियों को अंगवस्त्र, बुके तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बेगूसराय भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, भाजपा जिला मंत्री बबलेश पार्थसारथी, इतिहासकार भगवान प्रसाद सिन्हा, शिक्षाविद् माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह ‘अमर’, पूर्व मेयर संजय कुमार सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ नलिनी रंजन, आईएमए के अध्यक्ष डॉ ए. के. राय, डॉ कान्ति मोहन, डॉ कृष्ण कुमार सिंह, डॉ प्रभात कुमार, समाजसेवी विश्वरंजन कुमार उर्फ राजू जी, अभियंता अनिल कुमार, पीएलवी शैलेश कुमार, अधिवक्ता दीपक कुमार, श्रीमती स्वीटी कुमारी, राघव कुमार एवं जिले के प्रमुख अधिवक्तागण एवं गणमान्य लोगों के साथ-साथ विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार, प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने ‘नाम का नहीं कर्म की महत्ता’ के बारे में बताया अर्थात कोई भी व्यक्ति अपने नाम से नहीं बल्कि अपने काम से जाना जाता है। अनवर शमीम (सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने बच्चों को क़ानून के बारे में जागरूक किया तथा विज्ञान और गणित के अतिरिक्त अन्य विषयों में भी अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन विदाई गीत के साथ तथा अधिवक्ता राघव कुमार जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।