सेंट्रल डेस्क। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक चेतावनी दी है। सरकार ने अपनी नई गाइडलाइन में लोगों से सिर्क ‘मास्क्ड आधार ही शेयर करने के लिए कहा है। लोगों को किसी संस्थान को आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं देनी चाहिए क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। इस जगह पपर ‘मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं। आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है, बल्कि इसमें आधार संख्या के सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं। इसे ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है।
गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं, ना ही उसे अपने पास रख सकती हैं। केवल ऐसे प्राइवेट संस्थान ही आपके आधार कार्ड की कॉपी कलेक्ट कर सकते हैं जिन्होंने भारतीय विशिरूट पहचान प्राधिकरण (आईडीएआई) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल किया है।यह नोटिस इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिस में ये भी साफ किया है।
इस तरह कर डाउनलोड
डाउनलोड करने के लीये आप ‘यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर ‘डू यूू वांट ए मास्क्ड आधार का विकल्प चुन सकते हैं। वहां जरूरी डिटेल भरकर मास्क्ड आधार डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा, ‘डिगी लॉकर और ‘एमआधार का भी विकल्प है।