सीतामढ़ी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों के जलजमाव की समस्या के निराकरण के लिए समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकायों के जलजमाव की समस्या के निराकरण एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय के परिचर्चा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने नगर निगम सीतामढ़ी के निचले भूमि वाले वार्डो के बारे में नगर आयुक्त सीतामढ़ी से वार्डवार, मोहल्लावार, पिछले वर्ष जल जमाव वाले क्षेत्र से संबंधित नालो कि अब तक कराए गए उड़ाही, बचे हुए नालो के उड़ाही की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। जिसपर नगर आयुक्त ने बताया कि लो लैंड एरिया से संबंधित कुछ नालो की उड़ाही कर ली गई है शेष नालों की उड़ाही एक सप्ताह में कर ली जाएगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ वार्डों के जल जमाव वाले क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पंपसेट लगाकर पानी की निकासी की जाती है। वही नगर परिषद जनकपुर रोड के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नगर परिषद के नजरी नक्शा के माध्यम से जिलाधिकारी ने जलजमाव वाले क्षेत्रों की जानकारी ली तथा बड़ा एवं छोटे नाले की स्थिति, संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु उपाय, जलजमाव हेतु उपकरण, जे0सी0बी0 की उपलब्धता, क्विक रिस्पांस टीम की जानकारी ली। जिसपर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जनकपुर रोड ने बताया कि कुल 10 बड़ा नाला में से 8 व 13 छोटा नालों में से 10 की सफाई की जा चुकी है। एवं बच्चे हुए नालों का उड़ाही का कार्य प्रगति पर है, संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा चुका है, जलजमाव के निराकरण हेतु नगर निकाय के पास पंप सेट उपलब्ध है,

जहां कहीं भी जल निकासी हेतु कच्चा नाला चिड़वाने की व्यवस्था होगी वहां जे0सी0बी0 की सहायता से कच्चा नाला चिरवाकर जल निकासी किया जाएगा। नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत दो क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है जिसमें चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति 24×7 के लिए किया गया है। साथ ही नगर पंचायत सुरसंड, नगर पंचायत बेलसंड, नगर परिषद बैरगनिया, के कार्यपालक पदाधिकारी से पिछले वर्ष के जल जमाव स्थल एवं बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नाला उड़ाही, कम्युनिकेशन प्लान, फॉगिंग मशीन की स्थिति, ब्लीचिंग पाउडर, चुना, सैनिटाइजेशन हेतु पर्याप्त मात्रा में केमिकल का भंडारण, बाढ़ पूर्व सड़कों की मरम्मती की स्थिति की समीक्षा की गई।

उन्होंने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर अगले पांच दिनों में सभी जल जमाव वाले क्षेत्रों एवं अन्य नालों की उड़ाही करना सुनिश्चित करें सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने नगर क्षेत्रों का टीम गठित कर सभी नालों की उड़ाही की जांच करेंगे एवं संबंधित नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे साथ ही सभी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले की सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी कार्यकारी कार्यपालक अभियंता सभी नगर निकाय में पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था करना सुनिश्चित करे एवं ग्रामीण तथा शहरी सभी कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जिले में चल रही विकास कार्यों में आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), सात निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली अभियान, मनरेगा, हर खेत को पानी को लेकर समीक्षा किया गया समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास ऐप प्लस के समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार आवास योजना के रैंकिंग की समीक्षा की गई।

अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता भूमिहीन लोगों के लिए बैठक कर भूमि की उपलब्धता कराएंगे। आवास योजना के पहले किश्त एवं दूसरे किश्त को लेकर समीक्षा की गई। आवास योजना के समीक्षा के दौरान रुनीसैदपुर, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, मेजरगंज में आवास ज्यादा संख्या है अपूर्ण रहने के कारण इन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रुनीसैदपुर एवं परिहार 700 आवास तथा सुरसंड, बाजपट्टी और मेजरगंज 500-500 आवास एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें। जो आवास सहायक कार्य में लापरवाही बरतेंगे उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

अन्यथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। वही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सभी प्रखंडों की समीक्षा की गई जिसमें सामुदायिक स्वच्छता परिसर जिसमें कार्य किया जा रहा है उन सभी प्रखंडों को 10 दिनों में निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जहां-जहां एनओसी डब्ल्यू पी यू हेतु निर्माण के लिए पेंडिंग है उसे पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड एवं पंचायत में कार्य करने वाले कर्मी का चयन जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया। पंचायतों में कचरा कैसे कलेक्ट करना है उसके लिए रूट मैप तैयार करने को कहा गया, सामुदायिक स्वच्छता परिसर के क्षेत्र में रुनीसैदपुर, परिहार, रीगा, बाजपट्टी,बैरगनिया एवं चोरौत प्रखण्ड के कार्य की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर 10 दिनों के अंदर कार्य को निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सात निश्चय योजना अंतर्गत सात निश्चय से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के आधार पर वार्डवार जिले की रैंकिंग की समीक्षा की गई, जिसमें हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र, हर घर नल का जल शहरी क्षेत्र, घर तक पक्की गली नालिया ग्रामीण क्षेत्र, घर तक पक्की गली नालिया शहरी क्षेत्र, शौचालय निर्माण घर का सम्मान ग्रामीण क्षेत्र, शौचालय निर्माण घर का सम्मान शहरी क्षेत्र के सप्ताहिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

जिसमें हर घर नल का जल के जांच में बहुत कमियां पाई गई है जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया वही परिहार प्रखंड के तकनीकी सहायक के कार्य में लापरवाही को देखते हुए उनको बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया साथ ही बेलसंड एवं बाजपट्टी के तकनीकी सहायक के कार्य मे शिथिलता को लेकर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए 2 दिनों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन तकनीकी सहायक के साथ बैठक कर उनके कार्यों के प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगे। जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत सभी प्रखंडों से सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा तालाबों, पोखरों, आहारों, पईनो का अतिक्रमण एवं जीर्णोद्धार, सार्वजनिक कुँओ को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार, चापाकल के किनारे सोख्ता का निर्माण, छोटी-छोटी नदियों एवं नालो के जल संग्रहण क्षेत्रों में चेक डैम एवं जल संचयन के संरचनाओं का निर्माण, भवनों के छत से वर्षा जल संचयन का निर्माण, पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण तथा सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन, ऊर्जा की बचत के साथ मनरेगा एवं मनरेगा के तहत चल रहे अमृत सरोवर योजना के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ योजनाएं पूर्ण होने के बाद जियो टैगिंग नहीं किया गया है जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी को कार्य पूर्ण योजनाओं का जिओ टैगिंग 2 दिनों के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही शेष चल रही सभी योजनाओं को 15 जून से पहले पूरा करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, सिविल सिविल सर्जन सीतामढ़ी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार राय, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के आवास पर्यवेक्षक एवं तकनीकी सहायक उपस्थित थे।