प्राॅपर्टी विवाद में युवक को बंधक बना कर पीटा, दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में

उन्नाव

उन्नाव/ बीपी प्रतिनिधि। उन्नाव के चकलवंशी में प्राॅपर्टी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मकान से अवैध कब्जा हटाने पर आरोपी युवक की हाथ पैर बांधकर लात जूतों से पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अब तक की जानकारी के मुताबिक यह मामला चकलवंशी के आसीवन थाना क्षेत्र के कनिगांव गांव का है। यहां चाचा के मकान से कब्जा हटाने की बात कहने पर मानसिक बीमार को पहले बेरहमी से पीटा, फिर रस्सी से बांधकर घसीटा। घटना के बाद से पीड़ित लापता है। वही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लापता शंकर की तलाश की जा रही है।

ग्राम प्रधान संतोष कनौजिया ने बताया कि कनिगांव निवासी शंकर का चाचा पप्पू सिंह गंगाघाट में रहता है। उसके मकान पर गांव के अशोक सिंह ने कब्जा कर रखा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने गांव के अशोक, नन्हकू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एसओ अनुराग सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।