कानपुर : प्राचीन मंदिर से मूर्तियां हुई गायब, कूड़े का लगा अंबार, महापौर ने मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने का उठाया बीड़ा

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। सोमवार को जोनल अधिकारियों ने महापौर के साथ बैठक की जिसमे 196 मंदिरों पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट महापौर को सौंपी गई है। आप को बता दें कि सबसे ज्यादा अवैध कब्जे जोन एक और दो में मिले हैं। बेकनगंज में मिले मंदिर को खाली कराने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मंदिर में पड़ा मलबा हटाया जाएगा। महापौर ने अपर नगर आयुक्त सूर्य कान्त त्रिपाठी से पूछा कि जो सूची आपने उपलब्ध कराई वह प्रचलित मन्दिर हैं। जिसे मोहल्ले के बच्चे भी जानते हैं, महापौर ने कहा कि उन्हें उन मन्दिरों की सूची चाहिये जो आजादी के पहले विद्यमान थे।

लेकिन आज उन पर कब्जे हो गए हैं। महापौर ने अपर नगर आयुक्त को फटकार लगाते हुए कहा कि पुराने रिकार्डों से मिलान कर बताएं कि हिन्दू मन्दिर ट्रस्ट और सार्वजनिक मन्दिर की सम्पत्ति पर मुस्लिम का मालिकाना हक कैसे हो गया। अवैध कब्जे हटाए जाने के बाद मंदिरों में मूर्तियां हैं या नहीं इसकी जांच होगी।

जहां भी मूर्तियां मिलेंगी वहां उन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। आप को बता दें कि मंदिर कैंपस को अवैध कब्जा कर बाहर बाबा बिरयानी की दुकान खोल दी गई है। मंदिरों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। सोमवार को बैठक से पहले महापौर ने बाबूपुरवा गेट नंबर 6 के पास एक प्राचीन शिव मंदिर का निरीक्षण किया।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची महापौर का पारा उस वक्त चढ़ गया, जब उन्होंने मंदिर में मूर्तियों को खंडित हालत में देखा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण के नाम पर मूर्तियों को हटाया जा रहा है। महापौर ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर में कब्जे की तैयारी की जा रही है। भूमाफियाओं संग साजिश रची जा रही है।