कानपुर : बेवजह चालान से व्यापारी नाखुश, एकजुट होकर कलक्टरगंज थाने पहुंचे, थानाध्यक्ष से की मुलकात

कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। अवैध रूप से बेवजह चौराहों व बाजारों में खड़े होने वाले वाहनों पर प्रशासन का हंटर लगातार जारी है। वही कलक्टरगंज के व्यापारी पुलिस प्रशासन के बेवजह चालान के रवैये से नाखुश दिखाई दिए, जहां सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर कलक्टरगंज थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष से मुलकात की।

व्यापारियों का कहना है कि खुद दुकानदार हो या कस्टमर अपने वाहन यहां दुकान के पास खड़ा करता है क्योंकि उन्हें सामान लेना होता है लेकिन दुकान के पास खड़े वाहनो का भी चालान कर दिया जा रहा है आखिर करे तो क्या करे इसके लिए कोई और पार्किंग की व्यवस्था की जाए।

वही अपनी परेशानियों को थानाध्यक्ष के सामने रखा जहां उन्होंने साफ कह दिया कि ऊपर से आदेश है हम कुछ नही कर सकते। व्यापारियों का कहना है कि यदि हमारी मांग न मानी गई तो आगे पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपनी बात को रखेंगे।