शिवहर/रविशंकर सिंह। यूपीएससी के घोषित परिणामों में शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड के चंडिहा निवासी प्रिंस कुमार ने सफलता का परचम लहराया है। उसे घोषित परिणाम में 426वां रैंक मिला है जिसे परिजनों गांव वासियों को नीला कर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोगों को सहज विश्वास नहीं हो रहा है कि उसी के बीच गायक लाल ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है।
आर्थिक विपन्नता और तमाम कठिनाइयों के बावजूद तीसरे प्रयास में आईएएस बनने में कामयाबी हासिल कर ली है।प्रिंस के पिता बाइक के मैकेनिक है। वर्षों से बसंतपट्टी चौक पर मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं।तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है।महज चौबीस की उम्र में परीक्षा पास कर लोगों के लिए मिशाल कायम कर दिया है।
मां आशा देवी और पिता विनय द्विवेदी की खुशी देखते हीं बन रही है। प्रखंड प्रमुख प्रमोद साह , मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष समीर सौरभ ,पूर्व मुखिया नवीन कुमार उर्फ बबलू ठाकुर ने सफलता पर हर्ष जताया है।कहा है कि यह युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।