पुलिस की वर्दी में छूपी मानवीय संवेदना की जमकर हो रही सर्वत्र प्रशंसा…। एएसपी श्रीराज से मिली मदद पर भारत भ्रमण पर निकले ईरानी परिवार नें बिहार पुलिस के प्रति थैंक्स कह जताया आभार
बक्सर/विक्रांत। एकतरफ भारत भ्रमण पर निकले वाहन पर सवार विदेशी ईरानी परिवार आधी रात कोलकता से वाराणसी जाने के क्रम में रास्ते से भटक गए। दुसरी तरफ आधी रात में ही उनकी टूरिस्ट वाहन खराब हो गई। इस संकट की घड़ी में विदेशी ईरानी परिवार आधी रात को डुमरांव में वाहन के भीतर रोने विलखने लगा।
रात के अंधेरे में टूरिस्ट परिवार के रोने विलखने की आवाज पाकर डुमरांव राज हाई स्कूल के निकट मौजूद पेट्रोल पंप का एक कर्मी वहां पंहुच गया। पर उनकी भाषा को पंप कर्मी समझ नहीं सका। उसने फौरन इस घटना के बारे में अपने पंप मालिक को ईतिला की। पेट्रोल पंप के मालिक ने इसकी जानकारी डुमरांव के एएसपी(आईपीएस) श्रीराज को दूरभाष के माध्यम से दी। सूचना पाकर गश्ती पर निकले एएसपी ने रोते विलखते विदेशी टूरिस्ट परिवार को संरक्षा एवं सुरक्षा प्रदान करने पंहुच गए। एएसपी के भरोसे के बाद टूरिस्ट परिवार को राहत मिली। देर रात एएसपी ने वाहन खराब होने व रास्ता भटक गए टूरिस्ट परिवार को डुमरांव के एक होटल में पंहुचाया।
‘ईरानी टूरिस्ट परिवार को कोलकता से वाराणसी को जाना था‘
हुआ यूं कि यह परिवार दो माह की टूरिस्ट वीजा पर भारत भ्रमण पर निकला हुआ था। कोलकत्ता से भ्रमण करने के बाद पटना से होते हुए वाराणसी का जा रहा था। इसी बीच बीती आधी रात को विदेशी परिवार को टूरिस्ट वाहन भटक कर डुमरांव नगर के एक पेट्रोल पंप के पास पंहुच गया। वहां दुर्भाग्य से वाहन भी खराब हो गया। आधी रात में सड़क के किनारे वाहन खराब होते ही ईरान के तेहरान निवासी महिला मोहतरमा नरगिस एवं उनकी एक पुत्री व पुत्र रोने विलखने लगे। पर नरगिस के पति मुस्तफा उन्हे ढ़ाढस बंधाते रहे।
आखिर उनकी मदद को पेट्रोल पंप कर्मी सूत्राधार बना और एएसपी श्री राज ने आधी रात में ही संकट में फंसे टूरिस्ट परिवार को सुरक्षित एक होटल में पंहुचाया और सुबह उनकी खराब वाहन की मरम्मति कराई। बाद में वाराणसी के रास्ते दिल्ली से हवाई यात्रा कर अपने वतन तेहरान जाने वाला टूरिस्ट परिवार बिहार पुलिस थैंक्स यू। एएसपी थैंक्स यू कहते हुए डुमरंाव से वाराणसी को विदा हो गए। इस घटना की चहुओर चर्चा बनी बनी हुई है। सोशल मिडीया के माध्यम से एएसपी श्रीराज की प्रशंसा व उन्हे वधाई देने वाले लोगो का सिल सिला जारी है।