पटना/बीपी प्रतिनिधि। सेशन लेट चलने से नाराज मगध यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं आज मंगलवार को जदयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री से अपनी गुहार लगाने पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं की गुहार सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
लेकिन, छात्र-छात्राओं का आक्रोश इस बात को लेकर है कि उन्हें लगातार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। उनका सेशन तीन साल में पूरा होना चाहिए, लेकिन वह छह साल में भी पूरा नहीं हुआ है। सेशन नियमित करने की मांग को लेकर जदयू कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राएं अपनी फरियाद सुनाते-सुनाते रोने लगे।
मगध यूनिवर्सिटी के सेशन लेट होने पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। सेशन लेट चल रहा है, यह सरकार के लिए भी दुखद है। पदाधिकारी और विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण हमारे छात्र-छात्राएं सफर करते हैं। सेशन लेट चलने से छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। उसको लेकर हमने बैठक भी की है। हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं और परीक्षाएं सही समय पर हों।
यह भी पढ़ें…