कानपुर : समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने सीवर लाइन डलवाने के लिए पीएम और सीएम को खून से लिखा पत्र

कानपुर

कानपुर/ आकांक्षा यादव। गोविंदनगर विधानसभा के अंतर्गत रतनलालनगर (वार्ड 34) के महादेव नगर बस्ती को बसे हुए लगभग 40 वर्ष से अधिक हो गया है। इस बस्ती में बिजली, सड़क, व नाली जैसी सुविधाएं प्राप्त हैं लेकिन अभी तक सीवर लाइन नहीं पड़ी हुई हैं। सीवर लाइन न होने से क्षेत्रीय लोगों को समस्या होती है।

क्षेत्रीय लोगों को अधिक परिश्रम करके दूर स्थित सामुदायिक शौचालय में जाना पड़ता है। उन्हें विवश होकर खुले में भी शौच क्रिया करना पड़ता है, जिससे क्षेत्र में गन्दगी व विभिन्न प्रकार की बिमारियां भी फैलती है। जिससे क्षेत्रीय लोग अधिक पीड़ा व रोष में है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि न जाने क्यों क्षेत्र की समस्या को अनदेखा कर रहे हैं।

समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह चकित ने बताया कि सीवर लाइन डलवाने के लिए आज मैंने अपने रक्त से लिखकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। उन्होंने बताया कि बर्रा-7 में जल का संकट बना हुआ है। यहां पर घनी आबादी है और जलापूर्ति करवाने के लिए बर्रा 7 में एक और नया नलकूप लगवाने के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर संज्ञान में दिया है।

हम अपनी मांगे पूर्ण कराने के लिए समय आने पर संपूर्ण भी करेंगे। हम सदैव राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय लोग रानी, प्रेमा आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े..