उन्नाव : धनुष भंग कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार अभिनय कर दर्शकों का मन मोहा

Local news उत्तर प्रदेश उन्नाव

पुरवा, उन्नाव/अशोक तिवारी। मुरैता प्राचीन में गत वर्षों की भांति विशाल धनुष भंग का आयोजन कराया गया, जिसमें आए सुविख्यात कलाकारों ने शानदार मंचन करते हुए सभी के दिलों को  मोह लिया। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ल, ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी, डीडीसी सुशील विमल आदि  ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की आरती पश्चात धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ कराया।

विधायक आशुतोष शुक्ल ने जन संबोधन में कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्य शाली हूं जो इस गांव की जनता ने मुझे अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया।उन्होंने दोहराया कि कहा कि जैसे ही विकास निधि आएगी विकास कार्यो का शुभारंभ मुरैता से ही करूंगा। शुक्ल ने कहा कि मैं विधायक नहीं बल्कि आपका सेवक हूं, मेरी जब भी जरूरत पड़े याद करना आपके बीच मौजूद रहूंगा।

गौरतलब है कि मुरैता प्राचीन में आयोजित विशाल धनुष भंग एवं रामलीला की नींव रामेश्वर यादव ने रखी थी,परिणाम उन्हीं की अगुवाई में  सातवें वर्ष में धनुष भंग का आयोजन संपन्न हो रहा है। सनद रहे कि प्रदेश के सुविख्यात कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया जिसमें रावण एवं बाणासुर संवाद,सीता स्वयंवर से लेकर परशुराम-लक्ष्मण संवाद तक की लीला को दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम के आयोजक मंडल में ग्राम प्रधान संदीप दीक्षित,पप्पू मिश्रा,जटाशंकर यादव,दिनेश साहू पत्रकार,रामनाथ यादव,शिवनारायण पाल, कुलदीप दीक्षित, नंद किशोर यादव, शिवशांत मिश्रा, रामू दादा, हरिओम दुबे आदि रहे। इस दौरान दीपक पाल, संतोष,रमाशंकर, अमित त्रिवेदी अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रधान संघ, दिवाकर प्रधान, राज कुशवाहा, गुड्डू सोनी, राम भरोसे सिंह, संतोष दीक्षित, रमेश वर्मा, योगेश पांडेय, मोनू शुक्ला सहित क्षेत्र के भारी तादाद में संभ्रांत लोग धनुष यज्ञ लीला देखने पहुंचे।

यह भी पढ़ें…