कानपुर : आज से शुरू हुए चार नए थाने, राष्ट्रपति के दौरे के बाद किया जाएगा औपचारिक उद्घाटन

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर पुलिस कमिश्नरी में आज बुधवार को चार नए थाने शुरू किये गए। इसे मिलाकर अब कमिश्नरी में 38 थाने हो जाएंगे। इन नए चार थानों का औपचारिक उद्घाटन राष्ट्रपति के कानपुर दौरे के बाद किया जाएगा। संबंधित थाना क्षेत्र के रहने वाले अब इन थानों में एफआईआर दर्ज करवा सकेंगे।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि शासन ने कमिश्नरी में चार नए थानों जाजमऊ, हनुमंत विहार, गुजैनी और रावतपुर को मंजूरी दी थी। बुधवार से इन चारों थानों में एफआईआर दर्ज करने से लेकर सभी कार्रवाई शुरू हो जाएंगी। इन थानों में थानेदारों की तैनाती की जा चुकी है। सभी को सीयूजी नंबर भी एलॉट कर दिया गया है। पुलिस बल भी उपलब्ध है। जब तक नई बिल्डिंग नहीं बनती तब तक संबंधित चौकी में ही ये थाने चलेंगे।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शुरुआत में जनता भी संशय में हो सकती है कि उनका थाना क्षेत्र कौन सा है। इसलिए पहले से चल रहे थानों के अफसरों को निर्देशित किया गया है कि अगर पीड़ित उनके पास पहुंचता है और मामला उनके क्षेत्र का नहीं है तो बाकायदा पुलिसकर्मी उसको नए थाने तक पहुंचाएं, जिससे उसकी वहां पर एफआईआर दर्ज हो सके। या फिर अपने थाने में केस दर्ज कर संबंधित थाने में ट्रांसफर कर दें। पीड़ित थाने से वापस नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें…