बेतिया /बिफोर प्रिंट: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत पुलिस लिखे व लोगो लगे बाइक से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामला चौकीदार पुत्र को भारत नेपाल सीमा पर तैनात 47 वीं बटालियन इनरवा एसएसबी के जवानों ने दबोच लिया है। उपर्युक्त कार्रवाई गुरुवार अपराह्न की गयी। इनरवा एसएसबी में तैनात इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने बताया कि गुरुवार अपराह्न सूचना मिली कि भारतीय सीमा स्तंभ संख्या 414 मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली और भेड़िहरवा गांव के बीच रास्ते बाइक से गांजा का खेप आने वाली है।
तुरंत कार्रवाई करने के लिए उनके नेतृत्व में जवानों के साथ सीमावर्ती भेड़िहरवा और बभनौली गांव के पास नाका लगा। उसके बाद सूचनानुसार एक l बाइक सवार आता दिखाई दिया। हालाकि एसएसबी को देख कर भागना चाहा, लेकिन जवानों ने संदिग्ध बाइक सवार को धर दबोचा।
उसकी जॉच के दौरान बाइक की डिक्की से प्लास्टिक प्रूफ पैकेट गांजा जब्त किया गया। जब्त पैकेट में डेढ़ किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। तुरंत गांजा के साथ तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में उस तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा निवासी हेमराज यादव के पुत्र अमरदेव यादव के रूप में की गयी।
जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय कीमत साठ हजार रूपये आंकी गयी हैं। एसएसबी ने अग्रेतर कारवाई के लिए जब्त गांजा और तस्कर को मैनाटाड़ थाना को सौंप दिया है। ज्ञात हो कि गांजा के साथ गिरफ्तारयुवक अमरदेव यादव इनरवा थाना के चौकीदार हेमराज यादव का पुत्र है।