बक्सर : क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि समारोह को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

ट्रेंडिंग

अब बिहार में महाराणा प्रताप की जंयती राजकीय समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।कैबिनेट द्वारा मंजूरी दिए जाने पर महाराण प्रताप-वीर कुंवर सिंह विचार मंच,बक्सर ने हर्ष व्यक्त किया है।

बक्सर/विक्रांत। आगामी 4 जून को महाराणा प्रताप-वीर कुंवर सिंह विचार मंच के बैनर तले बक्सर गोलम्बर के पास मौजूद विश्वामित्र होटल परिसर में जिला स्तरीय क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन तय है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह एवं एमएलसी संजय सिंह भाग लेेगें।

इस समारोह को सफल बनाए जाने को लेकर गुरूवार को डुमरंाव नगर के चाणक्यापुरी कोलोनी में मुखिया पिंटू सिंह के आवास पर क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधियों (मुखिया-गण) की एक बैठक हुई। इस मौंके पर आगामी 18 जून को पटना में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के पहले बक्सर जिला में आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाए जाने को लेकर विचार विर्मश किया गया।

वहीं राज्य सरकार द्वारा महाराणा प्रताप की जंयती राजकीय समारोह पूर्वक मनाए जानें को लेकर लिए गए कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। महाराणा प्रताप-वीर कंुवर सिंह विचार मंच ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बैठक की अध्यक्षता जद यू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नेंता सीताराम सिंह ने की। संचालन जद यू नेंता हरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में चैंगाई पंचायत के मुखिया बब्लू सिंह, नावानगर भटौली के मुखिया भोला सिंह, चिलहरी मुखिया प्रतिनिधि राजू सिंह, गायघाट मुखिया हरेन्द्र सिंह, ब्रहम्पुर एकरासी मुखिया कमल प्रताप सिंह, चंदा पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत सिंह, छतनवार मुखिया ढ़ुनमुन सिंह, मुंगाव मुखिया इंदल सिंह के आलावे मुन्ना कुमार सिंह, बिजय सिंह एवं पंकज सिंह आदि मौंजूद थे।

क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि समारोह आयोजन समिति के संयोजक जद यू नेंता सीताराम सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप-वीर कुंवर सिंह विचार मंच के बैनर तले आगामी 4 जून को आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों में क्षत्रिय मुखिया गण को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मुखिया लोगो की समस्या के समाधान को लेकर अतिंम निर्णय लिया जाएगा। उन्होनें बताया कि कई माह बीत जाने के बाद भी फंड का आंवटन उपलब्ध रहने के बावजूद बक्सर जिला में पंचायती राज व्यवस्था के तहत मुखिया को अब तक वित्तिय अधिकार प्रदान नहीं किया जा सका है।