सासाराम अरविंद कुमार सिंह : जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जखनी नहर पुल से अनियंत्रित कार रिलीग से टकराई एक युवक के मौत पानी में गिरने के बाद हो गई। दो गंभीर रूप से घायलों को सासाराम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।बताया जा रहा है कि शुक्रवार के सुबह में एक अनियंत्रित कार जखनी नाहर पुल पर जा रही थी।
आरा सासाराम मुख्य पथ पर सासाराम की तरफ जा रही कार नहर में गिरने पर कार सवार की मौत हो गई। दुर्घटना में कार सवार सुजीत कुमार उर्फ हजारी(किरहिन्डी, शिवसागर) एवं लल्लू दुबे घायल हैं। जबकि तीसरे कार सवार
संतोष दुबे, की नहर में गिरने से मौत हो गई।
कार तेज गति से सासाराम की तरफ जा रहे थे। तेज गति से सासाराम की तरफ जा रहे गाड़ी रेलिंग से टकरा गई और गाड़ी का गेट खुल गया जिनमें के जखनी नहर पुल पर संतोष दुबे गिर गए। नाहर पानी में बहाव कर ले गया और उनकी मौत हो गई। जबकि दोनों घायल सासाराम में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
सूचना मिलने पर नोखा अध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर के जांच शुरू कर दी। सिचाई विभाग को सूचना देकर के नाहर को बंद करें उसके बाद शव की खोजबीन शुरू कर दी गई।
जिनमें जखनी नहर पुल से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस ने पानी से शव को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के सासाराम भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले कर लिया है। और जांच में पुलिस जुट गई है ।