UP Ground Breaking Ceremony : यूपी इन्वेस्टर्स समिट में क्या कुछ बोले उद्योगपति, पढ़िये

लखनऊ

लखनऊ, बीपी प्रतिनिधि। लखनऊ में आज यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योपतियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूरे हुए हैं। वहीं यूपी इन्वेस्टर्स समिट में क्या कुछ बोले उद्योगपति-

मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओ के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं- अडानी

जब उत्तरप्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा, इसी लिए उत्तरप्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई, ये देश मे सबके सामने है, हम इतने राज्यो में काम करते है, लेकिन हमको उत्तरप्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है। आपका विजन प्रधानमंत्री जी के विजन से मेल खाता है..अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में कर रहा है,जिसमे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं सोच भी बदलता हूँ, मैं नजरिया भी बदलता हूँ,बदलता नहीं तो सिर्फ लक्ष्य नही बदलता हूँ।

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का,तब देखना फिजूल है कद आसमान का- कुमार मंगलम बिड़ला

हम प्रदेश में 40 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं,जिसमे करीब 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उत्तरप्रदेश आज सबसे महत्त्वपूर्ण निवेश का डेस्टिनेशन बन चुका है,उत्तरप्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है, निवेश मित्र के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से निवेश के लिए बहुत सहायता मिली। योगी जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश आगे बढ़ रहा है,और प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में ये सशक्त बन रहा है…यह अन्य राज्यो के लिए उदाहरण बन गया है। हमारा सीमेंट उद्योग में 5 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है।

उद्योगपति मैथ्यू एरिस-

हम उत्तर प्रदेश में काम कर के बेहद उत्साहित हैं। हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम गर्व के साथ भारत मे काम करने की अनुशंषा करते हैं। हम उत्तर प्रदेश में बड़े कार्यों को लेकर सुनिश्चित हैं।

हीरानंदानी-

पीएम और सीएम का कॉम्बिनेशन डबल इंजन की गाड़ी जैसा है। इस साल अगस्त में हम पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव हो जा रहें। हम यूपी में अगले पांच साल प्रत्येक वर्ष 1000 करोड़ केवल डेटा सेंटर में ही निवेश करेंगे। मेरा बेटा दर्शन यूपी सरकार का बड़ा प्रशंषक है।