मुजफ्फरपुर/बिफोरप्रिंट। जिले के गायघाट प्रखंड स्थित मनरेगा भवन में आज खरीफ महा अभियान कार्यशाला सह उपादान वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक निरंजन राय, जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ,कृषि विज्ञान केंद्र मुरौल से आए वैज्ञानिक निधि कुमारी, इशिक्ता विश्वास ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मंच संचालन प्रभात किरण ने किया। जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग की चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। किसान की खेत की जुताई से लेकर फसल की तैयारी व भंडारण तक की आधुनिक विधि से किसानो को अवगत कराया गया। इस दौरान कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिया गया।
कृषि विज्ञान केंद्र मुरौल से आए वैज्ञानिक इशिक्ता विश्वास ने मत्स्य पालन की जानकारी किसानों को दी। इंजीनियर निधि कुमारी ने जीरो टिलेज से धान की सीधी बुआई से कम खर्च में अधिक उत्पादन कैसे किया जा सकता है ,इसके बारे में किसानों को विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए सुझाव को अपनाकर ही कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त की जा सकती है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजित कुमार द्वारा बताया गया कि प्रयोगशाला में किए गए कृषि वैज्ञानिकों के प्रयोग को खेत तक पहुंचाने के लिए हमारे पंचायत स्तरीय कर्मी किसान सलाहकार इस कार्यशाला के माध्यम से तकनीकी ज्ञान प्राप्त करके किसानों के हित में उत्पादकता को दोगुनी करने में भरपूर सहयोग कर रहे हैं।। राजद विधायक निरंजन राय के द्वारा समय पर खाद -बीज उपलब्ध कराने व पंचायत में प्रचार प्रसार कर किसानों को जागरूक करने का सुझाव दिया गया। उन्होने प्रत्येक पंचायत में इस तरह का चौपाल आयोजित करने का सुझाव दिया ।
जिला तकनीकी सहायक गौरी शंकर झा द्वारा जैविक खेती का क्लस्टर प्रत्यक्षण करने से होने वाले लाभ एवं समेकित कृषि प्रणाली को बढ़ावा देने हेतु किसानों को विस्तृत रूप से उदाहरण के साथ जानकारी दी । फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जैविक खेती, मिट्टी जांच का महत्व इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । आत्मा प्रबंधक राजन कुमार झा ने इस अवसर पर आत्मा की योजनाओं एवं किसान हित समूह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दर्जनों किसान को अनुदानित दर पर मिलने वाले धान बीज उपलब्ध कराया गया है। खरीफ महा अभियान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सूक्ष्म सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा, कार्यपालक सहायक अंकु कुमार ,तकनीकी प्रबंधक प्रियंका कुमारी ,लेखापाल अरविंद कुमार, कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार, विश्वजीत कुमार सक्सेना, कृष्ण कुमार चौधरी, सोमेश्वर प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार सुनील कुमार, दीपक कुमार ,संजीव कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, राजेश कुमार, विनोद कुमार, श्याम किशोर, सुनील कुमार ,संजय पासवान, ओम प्रकाश कंचन ,वीरेंद्र कुमार, विमलेश सहनी, नरेश कुमार, परशुराम कुमार, भूषण कुमार ,रामा शंकर पांडे तथा सभी पंचायत से आए सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…