शिवहर/रविशंकर सिंह। जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा राजस्व और आपदा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई है। डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता शंभू शरण, प्रभारी पदाधिकारी आपदा अवधेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व सुनैना कुमारी ,भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहम्मद इश्तियाक अंसारी, सभी अंचलाधिकारी एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
डीएम द्वारा बैठक में आरओआर डिजिटाइजेशन, अभियान बसेरा, दाखिल खारिज, परिमार्जन, अतिक्रमण ,ऑनलाइन लगान ,लंबित विपत्र आदी के भुगतान संबंधी कार्यों की समीक्षा की है। दाखिल खारिज के मामलों में 20 मई 2022 से 1 जून 2022 के बीच शिवहर अंचल द्बारा 177 मामले, तरियानी द्वारा 159 मामले, डुमरी कटसरी द्वारा 83 मामले, पिपराही द्बारा 22 मामले एवं पूरनहिया अंचल द्वारा 13 मामले का निष्पादन किया गया है ।
डीएम ने पिपराही एवं पूरनहिया अंचल द्वारा दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के लंबित मामलों में सबसे खराब प्रदर्शन करने के कारण स्पष्टीकरण पूछते हुए तत्काल वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया है कि ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है कि ऑनलाइन लगान रसीद कटवाने हेतु आए हुए व्यक्तियों को कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा यह कह कर वापस कर दिया जा रहा है कि पहली बार कर्मचारियों के माध्यम से ही लगा जमा करना चाहिए ।
इस बाबत डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर को अपने स्तर से कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों का बैठक करने एवं सरकारी दर पर ऑनलाइन लगान रसीद जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है। तथा चेतावनी दी गई है कि जांच के दौरान शिकायतों के सत्य पाए जाने पर संबंधित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर विशेष नजर रखने एवं ऑनलाइन लगान जमा करवाने हेतु व्यापक जन जागरूकता फैलाने का निर्देशित किया है। विभिन्न स्तरों पर दाखिल खारिज, रिवीजन, जमाबंदी रद्दीकरण आदि के लंबित मामले के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र सुनवाई करते हुए मामले का त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़े…