बेगूसराय : विश्व पर्यावरण दिवस पर बरौनी रिफ़ाइनरी में किया गया वृक्षारोपण समारोह का आयोजन

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कर्ण। बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में शपथ ग्रहण और वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया। आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफ़ाइनरी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु कर्मचारियों एवं टाउनशिप निवासियों को प्रतिज्ञा दिलवाई।

इस अवसर पर सत्यप्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) नेइंडियनऑयल के अध्यक्ष का संदेश पढ़ा, जबकि एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) ने निदेशक (रिफाइनरीज), का संदेश दर्शकों के समक्ष साझा किया। टाउनशिप निवासियों हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, महिलाओं और बच्चों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), महाप्रबंधकगण, आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव, संजीव कुमार, आईओओए के सचिव, मिथलेश कुमार, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इससे पूर्व दिनांक 04 जून 2022 को ऑफिसर क्लब में सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख तथा मुख्य महाप्रबंधकगणों ने सम्मानित किया । बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव, संजीव कुमार एवं आईओओए के सचिव मिथलेश कुमार ने स्वस्थ पर्यावरण के लिए वायु प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता पर दर्शकों को संबोधित किया। इस अवसर पर बिक्रम, वरिष्ठ प्रबन्धक (एचएसई) ने टाउनशिप निवासियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग और समर्पित रहने हेतु एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख आर के झा ने इस अवसर पर कहा, “एक जिम्मेदार मनुष्य होने के नाते हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम अपनी धरती और उसके सभी जीवों के प्रति संवेदनशील हो और उनकी रक्षा करें। इसके अलावा हमारी दूसरी ज़िम्मेदारी हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए है कि हम उनके लिए एक सुंदर और स्वच्छ पृथ्वी छोड़ कर जाएं। इसकी शुरुआत आप सभी एक छोटी पहल से भी कर सकते हैं।

बिजली और पानी दोनों को बचाएं और उनका दुरुपयोग रोकें।” उन्होने बच्चों को विशेष रूप से संदेश दिया, “आप पूरी मानवजाति के भविष्य हैं, आप पर्यावरण को हरा-भरा और स्वच्छ रखने की पहल का बीड़ा उठाएँ। पेड़ लगाएँ, उसे अपनाएं और प्रकृति के विभिन्न संसाधनों का संरक्षण करें।” नवनीत कुमार, मुख्य प्रबन्धक (एचएसई) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बरौनी रिफ़ाइनरी ने बीआर डीएवी और केन्द्रीय विद्यालय आईओसी के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, गृहिणियों हेतु जागरूकता कार्यशाला एवं प्रश्नोत्री प्रतियोगिता, कर्मचारियों हेतु नारा प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से हितधारकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

यह भी पढ़ें…