-गैस्ट्रो एंट्रोलॉजी, कैंसर, किडनी, हृदय एवं गैस्ट्रो सर्जरी जैसे इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर : डॉ. पुष्कर सिंह
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। मोतिहारी के पाम अस्पताल में आज पटना के मल्टी सुपरस्पेशियलिटी पारस एचएमआरआई अस्पताल के नए ओपीडी का शुभारंभ किया गया। पारस एचएमआरआई अस्पताल के इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी एवम् रीनल ट्रांसप्लांट के निदेशक व आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, निरामया के जानेमाने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. राकेश कुमार और डॉ. पुष्कर कुमार सिंह ने फीता काटकर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया।
पारस अस्पताल, पटना इससे पहले फुलवरिशरीफ, आरा, गया और मुजफ्फरपुर में भी अपनी ओपीडी सुविधा की शुरुआत कर चुका है। उद्घाटन के अवसर पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. राकेश कुमार और डॉ. पुष्कर कुमार सिंह ने बताया कि चंपारण क्षेत्र के लोगों के लिए पारस अस्पताल की तरफ से यह ओपीडी सेवा की शुरुआत होना एक तोहफा है। अब इस इलाके में स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी। गंभीर बीमारी का भी इलाज लोगों को अपने जिले में ही मिल पाएगा। उन्हें मेडिसिन से ठीक होने वाली बीमारी के इलाज के लिए अब जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
यहां मरीजों का फॉलोअप ट्रीटमेंट भी अब संभव होगा। इस संबंध में पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना के यूनिट हेड पीडी गुप्ता ने बताया कि, “नए ओपीडी सेंटर में कई विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे, जिसमें गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, कैंसर रोग, किडनी, हृदय, गैस्ट्रो सर्जरी आदि शामिल हैं। ये डॉक्टर हर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक यहां उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही अस्पताल की तरफ से हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी जा रही है। कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नम्बर 9117211721 पर कॉल करके ओपीडी अपॉइंटमेंट और डॉक्टरों की जानकारी ले सकते हैं। यहां जांच के साथ -साथ मरीज़ों के ज़्यादातर सभी लैब टेस्ट किये जाएंगे।
इस अवसर पर पाम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. पुष्कर कुमार सिंह ने मोतिहारी वासियों को इलाज में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं दूसरी ओर, वीके गार्डेन में पारस अस्पताल और रोटरी क्लब, मोतिहारी की ओर से मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन हुआ। इस कैंप में मरीजों की स्क्रीनिंग पारस एचएमआरआई अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञों ने की।
यह भी पढ़ें…