बिहार : जीएनएम छात्राओं की भूख हड़ताल दूसरे दिन रही जारी, कई छात्राओं की हालत बिगड़ी

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। जीएनएम नर्सिंग छात्राएं लगभग एक महीने से आंदोलनरत हैं। गत 23 मई से ये छात्राएं गर्दनीबाग में धरने पर बैठी हुईं हैं। आज धरना का 14वां दिन है फिर भी इनकी मांगों पर कोई भी विचार नहीं किया गया और ना ही इन लोगों से वार्ता की गई। इसलिए मजबूर होकर छात्राएं गत शनिवार को पूर्वान्ह 11 बजे से गर्दनीबाग धरना स्थल पर 48 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गयीं।

आंदोलनरत छात्राओं ने बताया कि कल रात से ही हम लोगों में से कई की हालत बिगड़ गई। हम लोगों को एक बार भी कोई टीम हेल्थ चेक अप के लिए भी नहीं आयी। देर रात 12 बजे कुछ महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। तेज धूप और गर्मी से हम लोगों की तबियत बिगड़ती जा रही है और अब भी राज्य सरकार कुंभकरण जैसी गहरी नींद में सोई हुई है।

छात्राओं ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री एवं अस्पताल अधीक्षक मीडिया के सामने हमेशा ये दलीलें देते रहे हैं कि हमें पटना में कहीं भी छात्रावास नहीं मिल रहा है, लेकिन गुरु रहमान सर ने कल कहा कि बाजार समिति में 300 छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास किराये पर मैं दूंगा। सरकार छात्राओं को पटना में ही रखने पर विचार करे। अगर अब भी हम लोगों की मांगों पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया और ना ही हम लोगों से सकारात्मक वार्ता हुई तो हम अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें…