विश्व पर्यावरण दिवस पर शहीद स्मारक बेतिया में किया गया पौधारोपण

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित शहीद स्मारक बेतिया में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी के श्रृंगार के निमित पौधारोपण किया गया। बेतिया नगर निगम की हृदयस्थली नगर भवन के बगल में स्थित शहीद स्मारक परिसर में नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद के साथ बेतिया नगर निगम के प्रबुद्धजनों के साथ भारतीय सेना में मिसाइल अभियंता रहे वायु सैनिक विजय कश्यप ने पौधारोपण किया।

पृथ्वी को मां मानते हुए, उसकी सुंदरता एवं पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण किया। जिला प्रशासन एवं नगर आयुक्त के समक्ष विजय कश्यप ने बेतिया की स्वच्छता एवं सौंदर्य के लिए सशक्त कदम उठाने की अपील किया। विजय कश्यप ने नगर व ज़िला प्रशासन के नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद से शहीद पार्क की बागवानी की देखरेख के लिए चार मालियों तथा रखरखाव के लिए दो गार्डों की तत्काल बहाली की मांग की मांग किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिला मुख्यालय बेतिया के सारे तालाबों की सागर पोखरा के तर्ज पर विद्युतीकरण एवं सौंदर्यीकरण की मांग की विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए प्रकाश एवं डिजिटल लाइब्रेरी की मांग पर्यावरण दिवस पर किया। विजय कश्यप जो नगर निगम के भावी महापौर पद के दावेदार हैं ने मीडिया कोदिया।विजय कश्यप ने रखी।

यह भी पढ़ें…