कानपुर हिंसा में शामिल नाबालिग आरोपी ने कर्नेलगंज थाने में किया सरेंडर

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के नई सड़क में गत तीन जून को हुई हिंसा के बाद अब पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से उपद्रवियों के बीच खौफ व्याप्त हो गया है। पुलिस ने अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले 24 घंटे में 12 लोग गिरफ्तार किये गए हैं।

वहीं पुलिस ने 40 पत्थरबाजों की तस्वीर के साथ पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। पुलिस ने पथराव में शामिल कई आरोपियों को धर दबोचा है और संभावित ठिकानों पर तलाश भी जारी है। इसी का परिणाम है कि अब उपद्रवी खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी क्रम में गत सोमवार की देर रात एक नाबालिग आरोपी कर्नलगंज थाने में सरेंडर करने पहुंचा।

बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी कानपुर के बेकनगंज इलाके का रहने वाला है और उसकी फोटो पोस्टर में 13वें नंबर पर है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोमवार की शाम उसके बड़े भाई और बहनोई को गम्मू खां हाता से हिरासत में ले लिया। इसके बाद देर रात उसने थाने में सरेंडर कर दिया। वीडियो में पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे इस युवक की उम्र 18 साल से कम है।

यह भी पढ़ें…