बिहार : पुलिस ने शराब के साथ पांच कारोबारियों को दबोचा, एक बाइक व एक कार को किया जब्त

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। बेतिया पुलिस के नौतन थाना पुलिस की कार्रवाई से शराब कारोबारियों में बेचैनी है। पुलिस शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर गहिरी तेल्हुआ मुख्य सड़क से भारी मात्रा मे शराब के पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए, एक बाइक व एक कार को जब्त किया है।

शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति उतर प्रदेश के जितेंद्र कुमार, दीपू कुमार, प्रेम प्रकाश और बेतिया के भोला व धीरज कुमार बताये गये है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस तत्पर है। शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

शराब कारोबार मे संलिप्त लोगों को न्यायालय को सौंप रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उतर प्रदेश से सड़क के रास्ते एक कार व बाईक पर भारी मात्रा मे शराब का खेप लाई जा रही है, जो बरियारपुर से दक्षिण तेल्हुआ होते हुए मोतिहारी को ले जाया जाएंगा।

पुलिस ने प्राप्त सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया, जिनके निर्देश पर कार्रवाई को एक टीम गठित की गई, नाटकीय ढंग से घेराबंदी कर 780 बोतल शराब, एक कार व एक बाईक के 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है। बता दें कि पदाधिकारी ने यह भी बताया कि जीतेंद्र कुमार, दीपू कुमार और प्रेम प्रकाश का अपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध उतर प्रदेश के कई थाना में लगभग दर्जन भर मामले दर्ज है।

यह भी पढ़ें…