मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बंदरा प्रखण्ड का नुनफारा पंचायत भवन नकारा साबित हो रहा है। प्रखंड मुख्यालय एवं प्रखण्ड की मुख्य सड़क से काफी दूर होने के कारण नुनफारा पंचायत सरकार भवन उपेक्षित है।ग्रामीण सुशील ठाकुर एवं मदन ठाकुर ने बताया कि पहले भवन निर्माण की गुणवत्ता में भी खानापूर्ति कर दी गयी।बाद में अधिकारियों के उपेक्षा का शिकार बन गया।
कुछ साल पहले ऐसे सक्रिय करने की कोशिश की गई तो यहां प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा भी प्रखण्ड से दूरी तथा उपेक्षित होने के कारणों से कागजों पर हीं आते-जाते रहें।क्षेत्र के लोग पंचायत की सुविधा के अभाव में प्रखण्ड का हीं चक्कर लगाते रहे हैं।
पंचायत सरकार भवन बनाने का यह था उद्देश्य : सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार पंचायत के क्रियाकलापों के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यकतानुसार कार्यालय भवन का होना आवश्यक है। इसके लिए पंचायत सरकार भवन का डिजाईन तैयार किया गया है। भवन में पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए स्थान, ग्राम कचहरी के न्यायालय कक्ष, अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत/स्टैंडिंग कमिटि की बैठकों के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, कम्प्यूटराईज्ड सेवा प्रदान करने के लिए सेवा केन्द्र, स्टोर, पैन्ट्री एवं शौचालय का प्रावधान है।
नियमानुसार भवन दो मंजिला होगा तथा इसका उपयोग बहुउद्देशीय होगा। उपर्युक्त कार्यों के अतिरिक्त बाढ़ एवं आपदाओं में भी उसका उपयोग किया जा सकेगा। ऐसे भवन के निर्माण से पंचायतों को अपने कार्य संचालन में जन-सामान्य के प्रति उत्तारदायी बनने और कार्यकलापों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में सुविधा होगी। यह सुशासन की संकल्पना के एकीकृत केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य करेगा।
वर्ष 2012 में शुरू हुआ था कार्य : राज्य के जिलों में मॉडल तौर पर इन भवनों का निर्माण कार्य वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 में प्रारंभ हुआ। पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु औसत 5.8 ग्राम पंचायत की दर से क्लस्टर बनाये गये हैं तथा तत्काल प्रत्येक क्लस्टर में एक-एक पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू हुआ।
बन्दरा में बनाये गए थे दो मॉडल सेंटर : इसी दौरान 12पंचायत वाली बन्दरा प्रखण्ड को पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्से में मानकर दो पंचायत सरकार भवन बनाये गए।पूर्वी क्षेत्र के 6 पंचायतों पर बन्दरा पंचायत में अवस्थित प्रखण्ड मुख्यालय में तथा पश्चिमी क्षेत्र के 6 पंचायतों में नूनफारा में मॉडल तौर पर पंचायत सरकार भवन बनाया गया था। पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग के अधीन गठित स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा किया जाना था।
यह भी पढ़ें…
बन्दरा पंचायत सरकार की स्थिति है अच्छी : प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित रहने के कारणों से पंचायत सरकार भवन की स्थिति अच्छी है।शुरुआती सालों में यूंही पड़े रहने के बाद तत्कालीन बीडीओ विजय ठाकुर द्वारा इसे सक्रिय करा दिया गया।तबसे पंचायत एवं प्रखण्ड के कार्यक्रमों आदि कारणों से यह पंचायत सरकार भवन सक्रिय और अच्छी स्थिति में है।