बिहार एमएलसी चुनाव : भारतीय जनता पार्टी ने की दो उम्मीदवारों की घोषणा

Politics बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर धीरे-धीरे सभी दल अपने पत्ते खोल रहे हैं। विभिन्‍न दलों की ओर से प्रत्‍याशियों की घोषणा करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए दो प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

इससे पूर्व सत्‍तारूढ़ जदयू और मुख्‍य विपक्षी पार्टी राजद विधान परिषद चुनाव के लिए अपने प्रत्‍याशियों की घोषणा कर चुके हैं। भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्‍याशियों की जो सूची जारी की है उसमें भाजपा नेता हरि साहनी और अनिल शर्मा का नाम शामिल है। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता संजय मयूख ने बताया कि जनता दल यू और भाजपा के प्रत्‍याशी एमएलसी चुनाव के लिए गुरुवार को पर्चा दाखिल करेंगे।

गौरतलब है कि गत सात जून को जेडीयू की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इससे पहले लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने तीन प्रत्‍याशियों की घोषणा की थी। ब‍िहार के दो बड़े दलों की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी थीं कि वह किसको अपना प्रत्याशी बनाती है।

यह भी पढ़ें…