बगहा/प्रतिनिधि : बिहार सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम पतिलार पंचायत स्थित श्री हरिहर उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार की शाम राशन उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान लेशी सिंह ने बिहार सरकार तथा केंद्र सरकार की सबसे लाभकारी योजनाओं के बारे में बतलाते हुए कहा कि हमारी सरकार जन -जन को लाभान्वित कराती है। कहा कि हमारे सरकार मे शिष्टम व तरीका को बदला गया है।
भ्रष्टाचार एवं लूटखसोट नहीं हो इसके लिए साइन्स टेक्नोलॉजी के सहयोग से पीडीएस दुकान पर छोटी सी मशीन दुकानदारों को दी गई है। ताकि लूटखसोट व भ्रष्टाचार को जड से समाप्त किया जा सके। तथा राशन की चोरी पर लगाम लग सके। मंत्री ने कहा कि अब सिस्टम मे काफी बदलाव की गई है। साथ ही तौल तराजू को पॉस मशीन से जोडा जा रहा है। ताकि घटतौली को जड़ से समाप्त किया जा सके।
लेशी सिंह ने कहा कि अब बिहार के लोग बिहार के ही चावल खायेंगे। पूर्व मे पंजाब समेत दुसरे राज्यों से चावल मंगवाया जाता था। कहा कि कोरोना काल में भी एक भी परिवार भुखे नही रहे इसके लिए विभागीय सचिव विनय कुमार ने अपने जान की परवाह नहीं किये तथा लगातार कार्य करते रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री लेशी सिंह ने उपभोक्ताओं से जन संवाद की। तथा एक एक कर उपभोक्ताओं से पीडीएस दुकानदारों के व्यवहार के बारे में अवगत होते हुए राशन की गुणवत्ता वजन एवं ससमय राशन मिलता है कि नहीं पुछ ताछ किया।
कार्यक्रम की संचालन समाजसेवी डी आनंद ने की। कार्यक्रम को संबोधित खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार, डीडीसी अनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा, बीडीओ बगहा एक कुमार प्रशांत एमओ प्रियंका कुमारी, डॉ अभिषेक मिश्रा मुखिया पायल मिश्रा, सरपंच प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने किया।