कानपुर : पेंशनर्स फोरम ने एडिशनल डायरेक्टर डॉ. बच्चन सिंह को दी विदाई

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। पेंशनर्स फोरम के तत्वावधान में एडिशनल डायरेक्टर सीजीएचएस कानपुर डॉ. बच्चन सिंह का इसी पद पर देहरादून स्थानान्तरण होने पर आज गुरुवार को बर्रा बाईपास स्थित श्रीराम होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

उक्त अवसर पर फोरम के महामंत्री आनंद अवस्थी ने कहा कि डॉ. बच्चन ने अपने कार्यकाल में पेंशनर्स का विशेष ध्यान रखा, जिस कारण उनकी समस्याओं का निराकरण होता रहा। इस अवसर पर डॉ. अरुण कृष्ण, फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, आरसी मिश्रा, साहबदीन यादव, सत्यनारायण, वीएस तिवारी, बीपी श्रीवास्तव, विनोद यादव, सुभाष भाटिया, एसके गुप्ता एवं रामअवध आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…