शिवहर : जनता दरबार में डीएम ने सुनी फरियादियों की फरियाद, त्वरित कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 42 फरियादियों की फरियाद सुनकर संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में अधिकांश फरियाद दाखिल खारिज, इंदिरा आवास, मनरेगा की योजना, भू-अर्जन में मुआवजा की राशि, पेंशन योजना, जमीन पर अवैध कब्जा, रास्ता, बिजली के खंभा हटवाने, अनुकंपा पर नौकरी, पोखर खुदाई, बैंक से ऋण की स्वीकृति, निजी जमीन में सड़क आदि से संबंधित था।

जनता दरबार में सत्यम कुमार द्वारा नन क्रिमी लेयर प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु अंचल कार्यालय तरियानी में आवेदन दिया गया था। इस प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित 30 दिनों के बदले 10 दिनों में ही प्रमाण पत्र दिलाने हेतु जिला पदाधिकारी के समक्ष फरियाद की गई। डीएम द्वारा सीओ को निर्देशित किया गया है कि सात दिनों के अंदर प्रमाण पत्र निर्गत करें तथा भविष्य में ऐसे मामलों को प्राथमिकता देकर शीघ्र कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

मोहनपुर पंचायत के मोहम्मद सोबरती अंसारी के द्वारा वृद्धा पेंशन आवेदन में गलती से नाम अंसारी की जगह देवी दर्ज हो गया था जिसके कारण से पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था। डीएम द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बुलाकर उनके आवेदन में अविलंब सुधार करवाते हुए पेंशन दिलाने हेतु निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें…

जिलाधिकारी द्वारा जिला वासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर सकते हैं।