शत-प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें : कुंदन कुमार

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार ने टीकाकरण में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि वाले चिकित्सा पदाधिकारी से कारण पृच्छा, अपेक्षाकृत सुधार नहीं होने पर होगी निलंबन की कार्रवाई का निदेश दिया है। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाएं व बच्चों को नियमित टीकाकरण से शत-प्रतिशत आच्छादित करना सुनिश्चित करें।

टीकाकरण बच्चों और गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाव करता है। टीकाकरण से प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना नही के बराबर रहती है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण अति आवश्यक है। इससे सुरक्षित, सामान्य प्रसव को बढ़ावा भी मिलता है। बच्चों के उत्कृष्ट शारीरिक विकास भी होता है। 12 प्रकार की बीमारियों से बच्चों का बचाव कर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करता है। इससे बच्चे अगर भविष्य में किसी बीमारी की चपेट में आते हैं तो शीघ्र स्वस्थ हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्य संजीदगी से करे। टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को अपना बच्चा समझते हुए, उन्हें टीकाअवश्य दिलाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य अति आवश्यक है। इस कार्य में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रयास करें कि नियमित टीकाकरण रैकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला बिहार में टॉप थ्री में शामिल हो सके।

पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक में उपर्युक्त निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण (फस्ट डोज, सेकेन्ड डोज एवं बूस्टर डोज) से अबतक वंचित लोगों को चिन्हित करते हुए उनके घरों पर जाकर टीका से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य के अनुरूप टेस्टिंग कराने के लिए मिशन मोड में कार्य करें।

समीक्षा के क्रम में बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमित टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के अलावा जापानी बुखार के टीके लगाये जाते है। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टेटनेस, डिप्थीरिया, टीडी का टीका भी लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें…

बताया गया कि 19-25 जून तक जिला में पोलियो अभियान चलाया जाना है। नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच को अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने निदेश दिया कि पल्स पोलियो अभियान, नियमित टीकाकरण एवं प्रसव पूर्व जांच करने की सभी तैयारियां ससमय अद्यतन रखें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।