सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सांसद ग्राम योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें सांसद सुनील कुमार पिंटू द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित रुनीसैदपुर प्रखंड के महिसार पंचायत में चल रही सरकार की सभी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में शिक्षा, पानी व्यवस्था, बिजली, कृषि, इंटरनेट, पंचायत में बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार, योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। महिसार पंचायत में फुल 7 वार्ड है, जिसमें कुल परिवार लगभग 2 हजार हैं, प्राथमिक सह मध्य विद्यालय 3 मध्य सह उच्च विद्यालय 1 आंगनवाड़ी केंद्र 8 सामुदायिक सेवा केंद्र 1 पुस्तकालय 1 सामुदायिक शौचालय के साथ परिवार स्तर पर भी शौचालय उपलब्ध है।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सरकार की अन्य योजनाओं को पंचायत में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही विद्यालयों में इंटरनेट के साथ स्मार्ट क्लास की शुरुआत करें। सभी वार्ड, चौक चौराहों,हॉट बाजारों, में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ब्रेडा के द्वारा सोलर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सभी वार्डों में सड़क का पक्कीकरण, नाला निर्माण नल जल से वंचित वार्डो में नल जल योजना क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।। साथ ही पंचायत सरकार भवन निर्माण, ऑटो एवं बस पड़ाव का निर्माण हेतु जिला पंचायती राज पदाधिकारी को स्थल चिन्हित करते हुए निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया।
सब्जी उत्पादन को लेकर किसानों का चयन एवं प्रशिक्षण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निदेश दिया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हेल्थ सब सेंटर का निर्माण करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। मनरेगा के क्षेत्र में सार्वजनिक एवं निजी जमीनों पर वृक्षारोपण कार्य कार्य प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया। सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया के साथ समन्वय स्थापित कर जिला कल्याण पदाधिकारी को स्थल चिन्हित कर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु निर्देश दिया गया। बैंक एटीएम की व्यवस्था करने हेतु एलडीएम को निर्देश दिया गया। खेल मैदान, वंचित परिवारों का पेंशन लाभ, शेष वार्डो में बिजली आपूर्ति, वंचित गरीब परिवार को राशन कार्ड, उद्योग विस्तार हेतु लोन उपलब्ध कराना एवं अन्य मॉडल पंचायत हेतु सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता कृष्ण प्रसाद गुप्ता, उप विकास आयुक्त विनय कुमार, सिविल सर्जन, डीआरडीए डायरेक्टर मुमुक्षु कुमार चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, डीपीओ आईसीडीएस रोचना माद्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।