उन्नाव : अचानक गायब हुए युवक को 24 घण्टे में बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

उन्नाव

पुरवा/उन्नाव/अशोक तिवारी। पच्चीस वर्षीय युवक के अचानक लापता होने की खबर से स्थानीय पुलिस में हलचल मच गई।खास यह कि युवक की पत्नी व पिता ने अलग- अलग प्रत्यावेदन दिये पुलिस ने न सिर्फ आनन फानन गुमसुदगी दर्ज कर ली बल्कि टीम बनाकर जांच में जुट गयी।और चौबीस घण्टे के अंदर पता लगा लिया।

गयाब हुए युवक ने मजदूरी हेतु शहर जाने की बात बताई है। मसले का ताल्लुक कोतवाली के ग्राम बनिगांव का है बताया गया है कि युवक मोहित लोधी पुत्र बहादुर लोधी 9 जून को बसनोहा मोड़ पर एक विद्यालय में आयोजित तिलक समारोह में गया था उसके साथ गांव का एक उसका मित्र भी था मोहित यही से रात में उन्नाव चला गया और एक निर्माणाधीन  मकान जो उसी के गांव का मजदूरी करने लगा।

मोहित के घर न पहुंचने पर उसके परिजन परेशान हो उठे बताया गया है कि मोहित के पिता बहादुर व पत्नी सरोज ने पुलिस को अलग अलग प्रार्थना पत्र दिये पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुये गांव क़े लोगों को नामजद किया।

पुलिस ने आनन फानन गुमसुदगी दर्ज कर नामजद आरोपियों के यहाँ पहुंच गई छानबीन में मोहित की उन्नाव में होने की पुष्टि हुई यही नहीं पुलिस ने मोहित से बात की और आज सबेरे उन्नाव से लेकर परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि युवक मिल गया वरना मसले का राजनीतिकरण करने वालों ने निर्दोषों को फंसाने में कसर नहीं छोड़ी थी युवक की सकुशल बरामदगी  बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।