राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में पटना मे ईडी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Local news Politics पटना बिहार

पटना/बीपी प्रतिनिधि। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी ने समन जारी करते हुए आज सोमवार को ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा। जिसके बाद आज पूरे देश में कांग्रेस के नेता पीढ़ी कार्यालय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

पटना में ईडी कार्यालय परिसर में काफी संख्या में कांग्रेस के नेता बैठकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल से पूछताछ को लेकर सियासत गरम है। बिहार कांग्रेस के नेताओं ने ईडी की पूछताछ को बीजेपी की साजिश बताते हुए सोमवार को पटना ईडी ऑफिस यानी बिस्कोमान भवन के सामने धरना देने का एलान किया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जब तक दिल्ली में राहुल गांधी से ईडी पूछताछ करती रहेगी पटना मे ईडी ऑफिस के बाहर प्रदेश कांग्रेस के नेता बैठे रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह समेत कई नेता ईडी कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कहना है कि मामला काफी पुराना है जानबूझकर फसाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें…