-लोकसेवा का अधिकार के तहत आवेदनों के निष्पादन में लाएं तेजी : डीएम रोशन कुशवाहा
बेगूसराय/विनोद कर्ण। जिला विकास समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता मेंआयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम लोकसेवा का अधिकार अंतर्गत प्रखंड, अनुमंडल एवं जिलास्तर पर प्राप्त आवेदनों के आलोक में निष्पादित एवं लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समय के अधीन आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने खाद्य एवं उपभोक्ता से संबंधित आवेदनों की समीक्षा के दौरान विगत पांच माह में बेगूसराय प्रखंड में प्राप्त मात्र 17 आवेदनों जबकि गढ़पुरा में एक ही माह में प्राप्त 756 आवेदनों के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोक सेवा का अधिकार के तहत जिला स्तर पर आवेदनों के निष्पादन की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा अविलंब लंबित आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत द्वितीय किस्त से संबंधित शत-प्रतिशत लंबित मामलों को इस माह के अंत तक निष्पादित करने, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र के 24 लंबित मामलों के निष्पादन, सैनिटाइजेशन सुपरवाईजर के चयन हेतु 15 लंबित मामलों, ग्रामपंचायतस्तरीय सैनिटेशन वर्कर के चयन से संबंधित 56 लंबित मामलों, वार्ड स्तर सेनिटेशन वर्कर के चयन से संबंधित 147 लंबित मामलों के निष्पादन हेतु आवश्यक कारवाई के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया।
इस दौरान उन्होंने एसएलडब्ल्यूएम अंतर्गत चयनित पंचायतों में विभागीय निर्देशानुसार सामग्रियों के क्रय हेतु 15 जुलाई, 2022 तक सभी प्रक्रिया पूर्ण करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में घर तक पक्की नली गलियां (शहरी), हर घर नल का जल (शहरी एवं ग्रामीण), सार्वजनिक कुओं के जीर्णोद्धार तथा सार्वजनिक कुओं के किनारे सोख्ता निर्माण से संबंधित लंबित कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण/भौतिक सत्यापन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जीवन प्रमाणीकरण/भौतिक सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों में प्रगति लाने संबंधी आश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसी क्रम में उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बेगूसराय को आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को सुदृढ करने, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को राशन कार्ड से संबंधित मामलों में प्रगति लाने तथा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत शाम्हो, बरौनी एवं बछवाड़ा प्रखंडों के प्रदर्शन में सुधार हेतु सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें…
बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विकास शाखा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद थे।