पटना,अजीत। पुलिस चोर के चक्कर में पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक छापेमारी किया तो कई बड़े मामले का खुलासा हो गया। 16 लाख के गायब सरिया मामले में पटना पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ट्रक मालिक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ट्रक मालिक सह ड्राइवर ने पूर्व में कई चावल लदे ट्रक को भी गायब कर दिया है। एक ट्रक खरीद कर बाप और दोनों बेटे अपने ट्रक का इस्तेमाल चोरी में कर रहें थे।
झारखंड के ट्रांसपोर्टर प्रमोद कुमार सिंह ने पटना जिले के रानीतलाब थाने में एफआईआर दर्ज कराया की पतुत गांव निवासी ट्रक मालिक सह ड्राइवर शिवकुमार गुप्ता ने विश्वास में लेकर 16 लाख 46 हजार का का सरिया ट्रक पर लेकर मुजफ्फरपुर में पार्टी के यहां पहुंचाने निकला। कई दिनों तक समय बीतने के बाद भी सरिया उक्त स्थान पर नहीं पहुंचा ,संपर्क करने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया।
ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक सह ड्राइवर शिवकुमार गुप्ता एवं इनके दोनों लड़के रजनीश कुमार व रोहित कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के बाद थानाध्यक्ष रानीतलाब विमलेश कुमार ने मामले की छानबीन शुरू किया तो पता चला की आरोपी बाप-बेटा का चोरी का धंधा हैं और पूर्व में कई चावल लदा गायब कर दिया हैं।
पुलिस ने गहनता पूर्वक आरोपी से पूछताछ किया तो मामले का खुलासा हुआ की ट्रक पर लदा 16 लाख का सरिया बेच दिया हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने कई और चोरी के मामले में शामिल होने की बात को स्वीकार किया हैं।