पटना,अजीत। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशावहा ने दिल्ली में राष्ट्रपति के उम्मीदवारी को लेकर गैर बीजेपी और कांग्रेस के दलों की बैठक पर कहा कि इस बैठक से कोई सार्थक पहल नही आ सकेगा. लेकिन राजनीतिक दल के नाते बैठक करना उनका धर्म है. जदयू समय आने पे अपना स्टैंड साफ करेगी.
वहीं उपेंद्र कुशावहा ने आरसीपी सिंह को नैतिकता के आधार पर जल्द से जल्द इस्तीफा देने की नसीहत दे डाली. उपेंद्र कुशावहा ने कहा कि राजनैतिक आधार पर वे किसी भी सदन के सदस्य नही है इसलिए उनको तो खुद मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने सीएम नीतीश कुमार को 2025 तक सीएम बने रहने का जनादेश दिया हुआ है. इसलिए उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार होने की कोई बात ही नहीं है, लेकिन उनमें राष्ट्रपति बनने के सभी गुण मौजुद है.
वहीं जदयू नेताओ पर हुई कार्रवाई पर उपेंद्र कुशावहा ने कहा कि पार्टी विरोधी काम करने और सोशल मीडिया में पार्टी के बारे में गलत लिखने के कारण उनपर कार्रवाई हुई है और आगे भी कार्रवाई होगी.