मुजफ्फरपुर/बीपी प्रतिनिधि। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मृतक छात्र अखिल साहू के परिजनों को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, भ्रष्ट कुलपति को बर्खास्त करने, छात्रों पर दर्ज सभी मुकदमा वापस लेने, विवि के सभी छात्रों का पठन-पाठन शुरू करने, अखिल साहू के मौत की न्यायिक जांच एवं विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बार-बार बंद करने के खिलाफ छात्र संगठन आइसा का विश्वविद्यालय के समक्ष मिथिलांचल स्तरीय विशाल प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व विशाल मार्च निकाला गया जो पूसा पोस्ट ऑफिस चौक से विवि परिसर में पहुँच सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता आइसा जिलाध्यक्ष लोकेश राज व छात्र नेता मनीष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। संचालन आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार ने किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाकपा-माले के युवा विधायक संदीप सौरभ समेत माले व आइसा के वरीय नेता मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि पूसा केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति विवि को बर्बाद करने पर आतुर है। इनके द्वारा किए गए नियुक्तियों में धांधली की चर्चा पूसा से दिल्ली तक हो रही हैं। इनके कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए आइसा सड़क से संसद तक निर्णायक आंदोलन करेगी। पूसा विवि के कुलपति ने भ्रष्टाचार को दिनचर्या का पाठ बना दिया गया है। कुलपति के भ्रष्ट कार्यकाल का भंडाफोड़ आइसा व माले ने पूसा में करने का काम किया है। पूसा के लोगों पर पूसा कृषि विश्वविद्यालय को बचाने की लड़ाई में आगे आना होगा।
कहा कि कुलपति के खिलाफ संघर्ष को और धारदार बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विवि के कुलपति के द्वारा किए गए अनियमितताओं व नियुक्तियों में धांधली समेत अन्य मामलों को लेकर आइसा एक बड़ा चार्जसीट तैयार करेगी। जिसे विधानसभा से लेकर लोकसभा तक सौंपा जाएगा। सरकार भ्रष्टाचारी कुलपति को बचाकर मदद कर रही है। आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि पूसा केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की तानाशाही चल रही है। विवि के घायल छात्र की मौत विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण हुई। इसके बाद छात्रों पर मुकदमा कर दिया गया। जिसे विश्वविद्यालय को वापस लेना होगा। कुलपति को पूसा से हटाने तक आइसा आंदोलन जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें…
सभा को भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, माले जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह, दिनेश कुमार, वंदना सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत राम, गंगा प्रसाद पासवान, मयंक कुमार, रविशंकर सिंह, संदीप कुमार चौधरी, मनीषा कुमारी, मो. फरमान, राहुल कुमार, बेचन कुमार, राजीव कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार यादव, पीयूष पुष्कर, मो. एजाज, राजेश सहनी, किशोर कुमार राय आदि ने संबोधित किया। मौके पर आइसा नेता जितेंद्र सहनी, राजू कुमार झा, फतेह आलम, जानवी कुमारी, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, प्रवीण कुमार, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, राजू करण प्रिंस कारण राजू कुमार, सुधांशु कुमार, राहुल कुमार सुरेश कुमार छोटू कुमार, माले नेता सुरेश कुमार, किशोर कुमार राय, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, दिनेश राय, राजाराम सिंह, जितेन्द्र राय, रामविलास पासवान आदि मौजूद थे।