पश्चिम चंपारण : मिट्टी लदे ट्रैक्टर से कुचलकर बालक की मौत, चालक फरार

Local news पश्चिमी चंपारण बिहार

सिकटा/शेषनाथ तिवारी। प्रखंड के कंगनी थाना अंतर्गत सुगहाभवानीपुर में गुरुवार की सुबह मिट्टी लदे ट्रेक्टर से दबकर एक बालक की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान सुगहा के महेन्द्र मुखिया के पुत्र किशन कुमार (6) के रूप में हुई है। वही घटना के बाद चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया।

इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर पुलिस पहुंची, जहां उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों का जमकर विरोध झेलना पड़ा। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहती थी। वही ग्रामीण शव को रोककर पत्रकारों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। जब पत्रकारों की टीम पहुंची तब काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शव को उठाने का इजाजत दिए। इस घटना को लेकर करीब घंटे भर अफरा-तफरी मची रही।

मृतक बालक के पिता ने ट्रैक्टर चालक पर अपने लड़के की हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी गांव के छठ्ठू पटेल का ट्रेक्टर था। ट्रैक्टर से उनका पुत्र मुरारी पटेल मिट्टी गिरा रहा था। बालक अपने दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच बालक का पैर ट्रैक्टर के पहिये से दब गया। पैर दबने की घटना देख चालक फिर ट्रेक्टर को पीछे कर बच्चे के ऊपर चढ़ाकर कुचल दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बालक का सर विभत्स रूप से पीस गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी ट्रैक्टर चालक मुरारी पटेल के दो भाइयों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के निर्दोष दो भाईयों को उग्र भीड़ से निकाला लिया गया है। स्वजनों के तरफ से अभी लिखित शिकायत नही मिली है। आवेदन के आलोक में कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें…