-संवेदनशील प्वाइंटों पर सावधानी बरतने के निर्देश
बीपी डेस्क। कानपुर के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कमिश्नर ने अफसरों संग बैठक की, जिसमें आगामी जुमे की नमाज और शहर में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर चर्चा हुई, जहाँ पुलिस कर्मियों को संवेदनशील पॉइंट पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए। आपको बताते चलें कि इस बैठक में आला अधिकारियों ने बताया कि नई सड़क, यतीमखाना समेत संवेदनशील इलाकों में 40 से ज्यादा पॉइंटो पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कानपुर में जिस तरह पिछली जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, उसी तरह आगामी जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। यूपी के कई जिलों में बीतें जुमे को माहौल बिगड़ गया था, जिसको देखते हुए इस बार और सख्ती बरती जा रही है।
आसमान से जमीन तक पुलिस उपद्रवियों पर नजर रखेगी, साथ ही सोशल मीडिया की भी एक टीम निगरानी रखेगी। वहीं शहर का अमन चैन ना बिगड़े इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने फुलप्रूफ प्लान तैयार किया है। 40 से ज्यादा संवेदनशील पॉइंट पर पुलिस कर्मियों के साथ PSC, RAF और आलाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा का कहना है कि सभी धर्म गुरुओं से वार्ता की गई है पुलिस के युवा मित्र बनाए गए हैं। सिविल डिफेंस सहित वॉलिंटियर भी पुलिस की मदद करेंगे। स्थिति सामान्य है पूर्व की भांति इस बार भी शांति पूर्ण तरह से जुम्मे की नमाज संपन्न कराई जाएगी।