डुमरांव : जलमीनार का मोटर दुसरे दिन भी दुरूस्त नहीं हो सका

बक्सर

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव नगर की आधी आबादी शुद्ध पीने के पानी को लेकर तीन दिनों से बेहाल है। यूं तो अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के पास मौजूद जलमीनार से लगातार तीन दिनों से जलापूर्ति व्यवस्था ठप्प है।बुडको विभाग जलमीनार के खराब मोटर को दुरूस्त कराने में लगातार दो दिनों से जुटा हुआ है। बावजूद जलमीनार के खराब मोटर को दुरूस्त कराने में गुरूवार की देर शाम तक बुडको विफल रहा।

जलमीनार से बार बार जलापूर्ति व्यवस्था ठप्प होने पर उसके निर्माण कार्य पर यक्ष सवाल खड़े हो गए है। राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नगर में हर घर को नल का जल उपलब्ध कराए जाने को लेकर करोड़ो की लागत से जलमीनार का निर्माण सहित जलापूर्ति पाईप लाईन का जाल बिछाया गया है।

डुमरांव नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद धीरज कुमार एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा ने जलमीनार का नियंत्री विभाग बुडको पर जलमीनार की अनदेखी का आरोप लगाया है। वहीं बुडको के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने जलमीनार के निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा अभी तक हस्तांतरित नहीं किए जाने की बाते कही है।

कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जलमीनार से हर घर को नल का जल उपलब्ध कराए जाने के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है। नगर में बहुतायत संख्या में पानी की मात्रा अधिक पाने की लालच में लोगो द्वारा गोपनीय ढ़ंग से मोटर का व्यवहार किया जाता है। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि गोपनीय तौर पर लगाए गए मोटर का कुप्रभाव जलापूर्ति व्यवस्था पर पड़ता है।